कोलकाता : दिव्यांगों और महिलाओं के लिए महानगर में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सर्मिस्ता आचार्य, मशहूर एंकर अंकित साव एवं जंक्शन हाउस द्वारा आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का थीम गीत ‘खेला होबे’ हाल ही में जारी किया गया। यह गीत अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉलर अलविटो डिकुन्हा, विधायक मदन मित्रा, मशहूर भारतीय फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य, शुभ्रो जोआरदार, क्रिकेटर जोजो मुखर्जी के साथ ‘खेला होबे’ के गायक प्रबीर सरकार, पैरा एथलिट प्रणय पोद्दार तथा केन्या ते मानद कौंसल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जंक्शन हाउस के निदेशक राज रॉय ने कहा कि हम इन दिव्यांगों में जागरुकता लाना चाहते हैं कि दिव्यांग चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं और यही ‘खेला होबे’ का सन्देश है। एंकर अंकित साव ने कहा कि विशेष रूप से उपेक्षितों और दिव्यांगों के लिए आयोजित यह अपनी तरह का अनोखा और पहला आयोजन होगा जो अब तक नहीं देखा गया होगा। सामाजिक कार्यकर्ता सर्मिस्ता आचार्य ने कहा कि ‘खेला होबे’ एक उद्देश्य और सन्देश को लेकर चल रहा है और यह बदलाव लाने का प्रयास है।