कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल ने हाल ही में काम और जीवन के सन्तुलन पर एक वेबिनार आयोजित किया। इस मौके पर वक्ता के रूप में उपस्थित मनोचिकित्सक सलाहकार तथा जीवन प्रशिक्षक यानी कन्सल्टेंट साइक्रिआर्टिस्ट लाइफ कोच डॉ. इरा दत्ता और ऑर्थियोपैडिक स्पाइन सर्जन शुमायू दत्ता ने महामारी के दौरान शिक्षकों के वर्क फ्रॉम होम के कारण होने वाली शारीरिक तथा भावनात्मक समस्याओं पर बात की। इस वेबिनार में कोलकाता के प्रख्यात स्कूलों, लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी, श्री शिक्षायतन स्कूल, बिड़ला हाई स्कूल, सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल, बिड़ला हाई स्कूल, मुकुन्दपुर, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल, गोखले मेमोरियल गर्ल्स स्कूल ने भाग लिया। वेबिनार में काम और जीवन के बीच सन्तुलन बनाने के तरीके विद्यार्थियों ने सीखे।