बहुत कम उम्र में उसने मां दुर्गा की आराधना शुरू कर दी है नहीं तो मुमकिन नहीं है कि इतने कठिन संस्कृत शब्द इतने सही ढंग से उच्चारित किए जा सके । मां दुर्गा तथा मां सरस्वती का आशीर्वाद है इस बच्ची पर किसे मां दुर्गा की स्तुति इतने अच्छे ढंग से याद है।आज हम बात करेंगे एक 8 वर्षीय बच्ची की जिसकी उम्र 8 साल है । कक्षा 3 में पढ़ती है। नाम मनस्वी शर्मा । पिता का नाम निर्मल शर्मा । मां लक्ष्मी शर्मा। मनस्वी शर्मा से की गयी बातचीत में उसने बताया कि उसे डांस करना अच्छा लगता है उसे संगीत सुनना और गाना दोनों ही अच्छा लगता है। नृत्य में वह कत्थक बहुत अच्छे से कर लेती है। ड्राइंग करना भी उसके शौक में शामिल है। वही किशोर कुमार के गाने उसे बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। अपने वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालना भी उसका एक पसंदीदा शौक है और यह वीडियो जानवरों के साथ बनाकर व डालती है।
उसके काफी सारे वीडियो में गाय बिल्ली इनके ऊपर उसने अपने वीडियो डाले हैं। मनस्वी कहती है कि मुझे जानवरों से बहुत प्यार है मुझे जानवर अच्छे लगते हैं। घर में कम से कम पांच छह बिल्लियां पाल रखी है। उसने कहा कि मेरी मम्मी को भी बिल्लियां गाय बहुत पसंद है।
मनस्वी करीबन 3 साल की उम्र से कथक नृत्य सीखती आ रही है। खास बात यह है कि मनस्वी को भगवान की आरती भजन मंत्र भक्ति भाव से भरा हुआ संगीत बहुत पसंद आता है। उसे हनुमान चालीसा भी पूरी तरह याद है। एक तरफ जहां बच्चे सारा दिन मोबाइल फोन लेकर गेम खेलते है या फिर ऑनलाइन कार्टून देखते हैं। वही मनस्वी अपना समय अपने शौक को पूरा करने में लगाती हैं।