एनआईपी नामक गैर सरकारी संस्था ने नेत्रहीनों तथा विशेष जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला है। यह गैर सरकारी संगठन ऐसे लोगों के लिए ऑडियो बुक भी जारी कर चुका है जिसमें पाठ्य सामग्री भी होगी। कोचिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह में राज्य की महिला विकास तथा बाल कल्याण राज्य मंत्री डॉ. शशि पाँजा उपस्थित थीं। इस परियोजना को विभाग ने सहायता प्रदान की है। एनआईपी के सचिव देबज्योति रॉय ने बताया कि इन केन्द्रों के माध्यम से नेत्रहीनों तथा विशेष जरूरतमंद लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस कोटे में नौकरियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है। ऑडियो बुक ब्रेल और बड़े अक्षरों की प्रिंट वाली पुस्तक के रूप में उपलब्ध है।