कोलकाता : एक्सएलआरआई (ज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) ने अपना 64 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया। यह एक वर्चुअल विदाई समारोह था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता उपस्थित थे। संजीव मेहता को संस्थान की ओर से इस बार प्रतिष्ठित सर जहाँगीर गाँधी मेडल फॉर सोशल एंड इंडस्ट्रियल पीस’ प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगे रहने का एकमात्र तरीका लगातार विकसित होना है और तेजी से बदलती दुनिया में प्रासंगिक रहना है और जीवन भर विद्यार्थी रहना है। एक्सएलआरआई के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष टी. वी. नरेन्द्रन तथा निदेशक फादर पी क्रिस्टी एस जे ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
दीक्षांत समारोह में 527 एक्सएलआरआई छात्रों ने अपने स्नातक प्रमाणपत्र और पदक प्राप्त किए, जिनमें शामिल हैं – प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम के 182 और 180 छात्र – बीएम, और एचआरएम; 15-महीने के पीजीडीएम (सामान्य प्रबंधन) कार्यक्रम के 104 छात्र; फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) के 13 छात्र और पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम (इवनिंग) के 2017-2020 बैच के 48 छात्र। मानव संसाधन प्रबंधन (एचआरएम) 2018-20 बैच में दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा में पहले पांच रैंक धारक क्रमशः अभिषेक गोयल, सुभम अग्रवाल, उर्मी अरोरा, आदित्य कोम्पेला और सना अज़ीम हैं। दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) 2018-20 बैच में पहले पांच रैंक धारक क्रमशः उत्कर्ष बहुगुणा, बी राजा रेड्डी, माधवी गुप्ता, स्रीनिवासन एम एन, और गीतांशु सेठी हैं। सामान्य प्रबंधन (जीएम) में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में पहले पांच रैंक धारक – 15 -मौथर्स प्रोग्राम 2018-19 बैच में क्रमशः अरिजीत कर, अदिति रैना, सतीश कुमार, मानव भार्गव, और ज़फर अली कांचवाला हैं। व्यवसाय प्रबंधन में तीन वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा – इवनिंग प्रोग्राम 2017 – 20 बैच में पहले पांच रैंक धारक क्रमशः कोरीवी श्रवण कुमार, पूर्णिमा राधाकृष्णन, रणदीप सिंह, राहुल शर्मा और अनुभा प्रिया हैं।