बिड़ला हाई स्कूल में वर्चुअल माध्यम पर आयोजित हुए खेल

कोलकाता : कोविड -19 की चुनौतियों के बीच बिड़ला हाई स्कूल के सीनियर सेक्शन के विद्यार्थियों ने जूम वर्चुअल माध्यम पर खेल दिवस आयोजित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक तथा पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रख्यात फुटबॉलर श्याम थापा शारीरिक प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल लवलीन सैगल के मार्गदर्शन में फिजिकल एडुकेशन तथा आई टी विभाग के सहयोग से यह खेल आयोजित हुए। इसमें शिक्षकों व गैर शिक्षा कर्मियों ने भी भागीदारी की। समारोह की शुरुआत प्रिंसिपल लवलीन सैगल के स्वागत भाषण से हुई और इसके बाद बिड़ला हाई स्कूल की निदेशक मुक्ता नैन ने ध्वज फहराया। स्कूल के खेल सचिव 11वीं (कॉमर्स विभाग) के विद्यार्थी करन महिपाल मशाल वाहक बने जबकि स्टूडेंट्स काउंसिल के अध्यक्ष अनुज चोपड़ा और हेड बॉय अमन गुप्ता ने शपथ दिलवायी। इन खेलों में 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 14 खेल गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने घर में रहकर ही बलून ब्लोविंग, गेट रेडी फॉर स्कूल, स्कीपिंग जैसी 14 गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने इन खेलों का भरपूर आनन्द उठाया और खेलों के महत्व को भी वे समझ सके।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।