कोलकाता : एसबीएम बैंक ने सिंगापुर के स्टैश फिन के साथ मिलकर सम्पर्करहित प्रीपेड कार्ड्स शुरू किये हैं। नियो बैंकिंग स्टार्टअप स्टैश फिन के साथ साझीदारी में लाया गया कार्ड अंडरबैंक्ड ग्राहकों की क्षमता बढ़ाएगा। वीसा की सुविधा से युक्त कार्ड ईएमवी चिप सुरक्षा के अतिरिक्त निजी ओवरड्राफ्ट सुविधा, ग्राहक को 5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा इस नये प्रीपेड कार्ड्स के जरिए मिलेगी। कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान तथा एटीएम से रुपये निकालने के लिए पूरे भारत में इस्तेमाल किया जा सकेगा। उपभोक्ता अपनी खरीददारी को ईएमआई में बदल सकेंगे और सिर्फ इस्तेमाल की गयी राशि पर ही उनको ब्याज देना होगा। स्टैश फिन के संस्थापक तुषार अग्रवाल ने उम्मीद जतायी कि यह नया कार्ड लाखों उपभोक्ताओं की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। वहीं एसबीएम बैंक इंडिया के प्रमुख (रिटेल तथा कन्ज्यूमर बैंकिंग) नीरज सिन्हा ने यह नया कार्ड स्मार्ट बैंकिंग को प्रोत्साहन देगा।