आईसीएआई ने जारी किया एमएसएमई मेंटरशिप प्रोग्राम

एमएसएमई व जीएसटी के लिए 100 सुविधा केन्द्र खोलेगा

कोलकाता : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और ईस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (ईआईआरसी) का 45 वाँ दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन की थीम ‘चार्टेड अकाउंटेंट्स – क्रूसेडिंग द न्यू नॉर्मल’ थी और इसमें वर्चुअल तरीके से 2500 सदस्य पूरे भारत से जुड़े। यह क्षेत्रीय सम्मेलन सदस्यों का ज्ञान, दक्षता और उनके कौशल को बेहतर बनाने का तरीका है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल जगदीप धनकड़ और प्रथम महिला सुदेश धनकड़ उपस्थित थीं। आईसीएआई के सी ए अतुल कुमार गुप्ता, ईआईआरसी के चेयरमैन सीए नितेश कुमार मोरे व अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त यूको बैंक के ई डी रोहित जैन, जी बिजनेस के प्रबन्ध सम्पादक सी ए अनिल सिंघवी, एनएफएल की पूर्व एम डी नीरू ओबेराय, ऑयल इंडिया के निदेशक (वित्त) समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मजबूत करने के लिए एमएसएमई का महत्व समझते हुए तथा कोविड -19 की चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए आईसीएआई ने एमएसएमई मेंटरशिप प्रोग्राम आरम्भ किया है। इसके साथ ही एमएसएमई व जीएसटी के लिए 100 फेसिलिटेशन सेंटर यानी सुविधा केन्द्र खोलने की भी घोषणा की। दो सत्रों में विभाजित इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा भी आयोजित की गयी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।