कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में हाल ही में मिट्टी दिवस मनाया गया। हर साल की तरह मिट्टी दिवस 5 दिसम्बर को मनाया गया। स्कूल में पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वस्थ मिट्टी का महत्व समझाने का प्रयास किया जिससे मिट्टी की विविधता बरकरार रखी जा सके और उसका कटाव कम किया जा सके। इस बार उद्देश्य था कि उन सूक्ष्म जीवों से भी छात्राओं को परिचित करवाया जा सके, जो मिट्टी को उर्वर बनाने में सक्रिय रहते हैं – सूक्ष्म बैक्टेरिया से लेकर केंचुए तक का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस मौके पर विशेष असेम्बली आयोजित की गयी और छात्राओं ने पोस्टर भी बनाये।