नयी दिल्ली : कोविड काल में समाजिक रूप से पिछड़े छात्रों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राम कृष्ण मिशन , दिल्ली ने उन्हें नोट बुक उपलब्ध करवाये। अभी 26 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला है। कोविद -19 महामारी राहत के तहत हमारे निरंतर प्रयासों के एक हिस्से के रूप में, मिशन ने गरीब और मेधावी छात्रों को एक वर्ष के लिए वैध एक प्रीपेड एयरटेल सिम कार्ड के साथ 26 डिजिटल नोटबुक वितरित की, जिसमें कुल राशि रु 2,60,000 रुपये खर्च हुई। मिशन अपने फ्री टी.बी के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित कर रहा है। करोल बाग में क्लिनिक और चिकित्सा केंद्र भी है। यह जानकारी मिशन के सचिव स्वामी शान्तमनानंद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली।