कोलकाता : विद्या मंदिर सोसायटी द्वारा इस साल का मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह ऑनलाइन माध्यम पर आयोजित किया गया। जूम पर आयोजित इस सम्मान समारोह में बिड़ला हाई स्कूल तथा सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल के सीनियर सेकेंडरी विद्यार्थियों के लिए एआईएसएससीई 2019 -20 के रैंक धारकों को सम्मानित किया गया। गत 28 नवम्बर को आयोजित इस समारोह में अकादमिक स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में बिड़ला दम्पति, सिद्धार्थ बिड़ला तथा मीनाक्षी बिड़ला, विद्यामंदिर के महासचिव वी.एन. चतुर्वेदी, उप महासचिव मिस्टर बनर्जी के अतिरिक्त बीएचएस की निदेशक, प्रिंसिपल लवलीन सैगल तथा कोएली दे तथा सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल ने भाग लिया। समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में दोनों शिक्षण संथानों के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैमनिटीज संकाय के अव्वल रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कार विजेताओं को 30 ग्राम शुद्ध चांदी के पदक और बीएचएस अल्यूमनी की तरफ से 500 रुपये का गिफ्ट कूपन प्रदान किया गया। बीएचएस के ह्यूमैनिटीज संकाय के टॉपर रायन चक्रवर्ती, साइंस की टॉपर किन्ज्वल भट्टाचार्य, संयुक्त कॉमर्स टॉपर ऋषभ अग्रवाल तथा नमन भूतोड़िया के अतिरिक्त इकोनॉमिक्स में शत – प्रतिशत अंक पाने वाले अमन कुमार शाह तथा कॉमर्स के सेकेंड टॉपर जतिन पोद्दार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गयी। विद्या मंदिर सोसायटी के महासचिव ब्रिगेडियर वी.एन. चतुर्वेदी ने भी विचार रखे।