बस्तर : दिवाली आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं।आजकल एक ऐसे दीये की चर्चा हो रही है जो पूरा दिन जल सकता है। छत्तीसगढ़ के एक कुम्हार ने मिट्टी का एक ऐसा दीपक डिज़ाइन किया है, जो पूरे दिन जल सकता है। द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बस्तर ज़िले के कोंडागांव नाम के एक छोटे से गाँव में रहने वाले अशोक चक्रधारी के पास दीयों के ऑर्डर्स की भरमार है।
चक्रधारी के दीयों में में तेल का प्रवाह अपने आप होता है. इन दीयों का नाम ‘मैजिक लैंप’ यानी जादुई दीया है। यू ट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद एक दीये को घंटों तक जलाए रखने के बारे में चक्रधारी ने सोचा. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नए विचारों की तलाश में रहता हूं, जो मेरे हुनर को चुनौती दे और मेरे आसपास के लोगों के लिए एक उपयोगी आविष्कार हो।” 62 वर्षीय चक्रधारी ने कहा, “2019 में, दिवाली से पहले मैं दीयों को तराशने के लिए एक नए डिज़ाइन की तलाश में था। तभी मैंने एक दीया देखा, जिस पर तेल भरा रहता है ताकि दीया जलना बंद न हो। मुझे ये अच्छा लगा और मैंने इसे बनाने का फ़ैसला किया।”
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मिट्टी के दीपक बनाने की तकनीक कई ऑनलाइन वीडियो के बाद बनाया. वह कहते हैं, “मैंने ऑनलाइन कई तकनीक सीख कर इस दीए को बनाना सीख लिया है मुझे ऐसे और अधिक दीए बनाने के लिए अच्छी संख्या में ऑर्डर मिले हैं।”