कोलकाता : बिड़ला कॉरपोरेशन ने सितम्बर की तिमाही में उम्दा प्रदर्शन किया है। तिमाही में कम्पनी का ईबीआईटीडीए और नकद लाभ रिकॉर्ड ऊँचाई पर जा पहुँचा। कम्पनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तिमाही में पिछले साल की तुलना में 88.6 प्रतिशत बढ़ गया और 166.62 करो़ड़ रुपये हो गया। सितम्बर की तिमाही में कम्पनी का ईबीआईटीडीए 21.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 403.85 करोड़ रुपये और नकद लाभ 43.2 प्रतिशत बढ़कर 327.86 करोड़ रुपये हो गया। बिड़ला कॉरपोरेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह अब तक का उच्चतम प्रदर्शन है। इस तिमाही में राजस्व 1675.41 करोड़ रुपये रहा और बिक्री भी बढ़ गयी। बिड़ला कॉरपोरेशन के चेयरमैन हर्षवर्द्धन लोढ़ा ने इस उम्दा प्रदर्शन को निरन्तर किये जा रहे प्रयासों का परिणाम बताया।