बीएचएस में ‘चुनौतीपूर्ण समय में सकारात्मक सोच’ पर वेबिनार

कोलकाता : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बिड़ला हाई स्कूल ने अभिभावकों के लिए विशेष कार्यक्रम किया। इस मोटिवेशनल टॉक यानी प्रेरक बातचीत का आयोजन कक्षा 6 से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर किया गया था। चुनौतीपूर्ण समय में सकारात्मक सोच, विषय पर आयोजित इस वेबिनार में वक्ता प्रख्यात मनोविद् व सलाहकार उम्मीद फाउंडेशन की ट्रस्टी सलोनी प्रिया थीं। वे शिक्षा प्रबन्धन. मानवीय विकास, अभिभावकों के मार्गदर्शन के साथ जरूरतमंद बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करती आ रही हैं। उन्होंने इस वेबिनार में मानसिक स्वास्थ्य पर बात की और सकारात्मक रहने के तरीके भी साझा किए। उन्होंने भावनात्मक प्रबन्धन के मह्त्व को समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को संरक्षण, मार्गदशन और भावनात्मक समर्थन की जरूरत है। बिड़ला हाई स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल ने योद्धा बनने की सलाह दी। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।

 

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।