कोलकाता : फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता अपने कोलकाता स्थित अपने निवास पर मृत पायी गयीं। गत गुरुवार देर रात उनके घर के बाथरूम से उनका शव बरामद किया गया। हालांकि अब तक खुलासा नहीं हो पाया है कि शरबरी की मौत किस वजह से हुई है। अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि 63 वर्षीय फैशन डिजाइनर को आखिरी बार मंगलवार की रात डिनर करते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही उन्होंने किसी से बात नहीं की। वहीं दत्ता परिवार वालों द्वारा बुलाये गये एक डॉक्टर ने बताया था कि शरबरी का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। लेकिन उनके परिवार वालों का कहना है कि वो बिल्कुल ठीक थीं और ऐसी कोई भी बात नहीं थी। हालांकि मामले की कोलकाता पुलिस जांच कर रही है और शरबरी की अचानक हुई मृत्यु की वजह का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि शरबरी दत्ता सुप्रसिद्ध बंगाली कवि अजित दत्ता की बेटी थीं। शरबरी सालों से एक प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर थीं। वो सबसे ज्यादा पुरुषों के एथनिक वियर की डिजाइंस के लिए पहचानी जाती थीं। उनकी मौत पर फैशन उद्योग के लोगों ने शोक जताया है।