Monday, April 21, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

तारादेवी हरखचंद कांकरिया जैन महाविद्यालय में ऑनलाइन हिन्दी दिवस

कोलकाता : हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में तारादेवी हरखचंद कांकरिया जैन महाविद्यालय में साहित्यिक कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन 14.09.2020 दिन सोमवार को सम्पन्न हुआ।परिस्थिति के अनुकूल यह कार्यक्रम इस बार ऑनलाइन आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शिवपुर दीनबन्धु कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ  सत्यप्रकाश तिवारी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हम सबको समृद्ध किया ।इस अवसर पर हिन्दी विभाग की छात्रा रिमी कुमारी,नाज़िया खातून,निशा सिंह,गुंजन बैद,अदिति सिंह ने प्रसिद्ध कवियो की कविताओं की प्रभावपूर्ण आवृत्ति की। डॉ किरण सिपानी ने डॉ सत्यप्रकाश का संक्षिप्त परिचय दिया ।इस समारोह में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश सिंह ने स्वागत भाषण दिया। कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ.मौसमी सिंह सेनगुप्ता ने विद्यार्थियों के जुनून को सहराते हुए विभाग के सभी प्रोफेसर एवं डॉ सत्यप्रकाश तिवारी जी का धन्यवाद किया।अंग्रेजी विभाग की प्रो.स्वरा ठक्कर ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन रिया सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.स्वाति शर्मा ने किया ।इस अवसर पर अन्य विभागों के प्राध्यापक – प्राध्यापिका एवं अनेक विद्यार्थि शामिल थे ।

priti- shaw

Latest news
Related news