भारत बना एमटीसीआर का सदस्य

 

भारत अब मिसाइल तकनीक नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) में पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो गया है। भारत ने हाल ही में एमटीसीआर से जुड़े दस्तावज़ों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस व्यवस्था में पहले से 34 देश सदस्य हैं और भारत इसका 35वां सदस्य बना है। विदेश मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि ”भारत एमटीसीआर के सभी 34 देशों का धन्यवाद करता है कि उन्होंने भारत की भागेदारी का समर्थन किया। ”भारत की यह एंट्री ऐसे समय में हुई है जब पिछले दिनों न्यूकलियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत को सदस्य नहीं बनाया गया था। एमटीसीआर में चीन सदस्य देश नहीं है। एमटीसीआर, एनएसजी जैसा ही एक ग्रुप है जिसके तहत ये देश मिलकर सामान्य हथियारों, परमाणु हथियारों, जैविक और रासायनिक हथियारों और तकनीक पर नियंत्रण करते हैं। एमटीसीआर का मुख्य उद्देश्य मिसाइलों, संपूर्ण राकेट प्रणालियों, मानवरहित विमानों और इससे जुड़ी तकनीक के प्रसार को रोकना है. इसके अलावा एमटीसीआर व्यापक जनसंहार के हथियारों के प्रसार को रोकने का भी काम करता है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

2 thoughts on “भारत बना एमटीसीआर का सदस्य

Comments are closed.