कोलकाता : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता में नए सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएँ आरंभ हो गई हैं। केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल के निर्देशन-मार्गदर्शन में इस बार कोलकाता केंद्र की ऑनलाइन कक्षाएँ मुख्यालय वर्धा से ही संचालित हो रही हैं। इसमें केंद्र के शिक्षक भी अपना अध्यापकीय योगदान दे रहे हैं। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को सहायक अध्ययन सामग्री के रूप में ऑडियो-वीडियो व्याख्यान, दूसरे विशेषज्ञ विद्वानों के व्याख्यान-लिंक एवं पीडीएफ आदि रूप में प्रकाशित सामग्रियाँ भी आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जाती रहेंगी। गौरतलब है कि कोरोना-लॉकडाउन के चलते विश्वविद्यालय का कोलकाता केंद्र कार्यालय अभी बंद है, इसलिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ की नीति के तहत अकादमिक काम संचालित किए जा रहे हैं। इस बीच विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।