टेलिफोनिक पढ़ाई के लिए टोल फ्री नम्बर जारी

कोलकाता : 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर राज्य के शिक्षा विभाग ने दूरभाष से होने वाली पढ़ाई यानी टेलीफोनिक स्टडी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह नंबर 4 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 1800-123-2823 पर कॉल कर टेलीफोनिक स्टडी का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल इस नंबर पर 10-12 लाइनों की व्यवस्था की गयी है। बाद में मांग के अनुसार इसमें वृद्धि की जा सकती है। बताया गया है कि शिक्षा के इस नयी प्रणाली के सफल होने के बाद इसे अन्य कक्षाओं के लिए भी लागू किया जाएगा। विद्यार्थी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर में 1 बजे तक व दोपहर 2 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक दिये गये टोल फ्री नंबर पर फोन कर प्रश्न पूछ सकते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।