कोलकाता : सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में महानगर के सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। परीक्षा में बैठने वाली सभी 199 छात्राएँ प्रथम श्रेणी के साथ सफल हुईं। स्कूल का प्रदर्शन औसत 89.85 प्रतिशत रहा। ये स्कूल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऋति भट्टाचार्य को इकोनॉमिक्स में और सोनिया मैनाक को साइकोलॉजी में शत प्रतिशत अंक मिले। 2015 में सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी नियम के अनुसार ही अंक अंग्रेजी और चार सर्वश्रेष्ठ विषयों में प्राप्त अंक के आधार पर जोड़े गये।
गौरतलब है कि कोविड -19 के कारण सीबीएसई सभी परीक्षाएँ नहीं ले सका था। होम साइंस, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, कम्प्यूटर साइंस और हिन्दी की परीक्षाएँ लम्बित रही। बांग्ला, जर्मन और फ्रेंच की परीक्षा रद्द कर देनी पड़ी। अंक ली गयी परीक्षाओं के आधार पर जोड़े गये। यह जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल एस. बोस द्वारा दी गयी।