मिली एसीआईटीई की मंजूरी
कोलकाता : एक्सएलआरआई – जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने नये सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। एक्सएलआरआई को एसीआईटीई की मंजूरी मिल गयी और यह मंजूरी मिलने के बाद संस्थान ने 2020-2022 सत्र के लिए दिल्ली-एनसीआर परिसर के पहले बैच के लिए 120 छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। व्यवसाय प्रबंधन कार्यक्रम के लिए प्रत्येक 60 छात्रों के दो वर्गों को दाखिला दिया जाएगा। एआईसीटीई ने एक्सएलआरआई I दिल्ली-एनसीआर परिसर के संचालन को शुरू करने के लिए औपचारिक मंजूरी दे दी है। यह नया परिसर देश के सबसे प्रतिष्ठित बी-स्कूलों में से एक – एक्सएलआरआई, जमशेदपुर की पहली शाखा होगा।
एक्सएलआरआई वन दिल्ली-एनसीआर परिसर झज्जर जिले में औरंगाबादपुर में स्थित है, जो गुरुग्राम से 25 किलोमीटर दूर है और दिल्ली, गुड़गांव और रेवाड़ी जैसे मुख्य जिलों से जुड़ा हुआ है। झज्जर में एक्सएलआरआई I दिल्ली-एनसीआर परिसर के लिए आधारशिला रखी गयी। 16 जनवरी 2017 को जिला का शिलान्यास किया था। जमशेदपुर और दिल्ली परिसरों में कुल 590 उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा।