पाकिस्तानी महिलाओं ने देश में संसद जैसी अहमियत रखने वाली काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (CII) द्वारा पतियों को अपनी बात ना मानने पर महिलाओं की थोड़ी पिटाई करने का अधिकार देने वाले बिल की मुखालफत शुरू कर दी है। पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून ने इस मामले में पाकिस्तान की 12 प्रोफेशनल महिलाओं की राय ली।
इन महिलाओं का सीधे तौर पर कहना था कि अगर कोई इनकी ‘थोड़ी पिटाई’ करता है तो ये उसका मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कोताही नहीं बरतेंगी। अखबार ने इन महिलाओं से #TryBeatingMeLightly के साथ अपनी बात रखने के लिए कहा।
आइए आपको पढ़ाते हैं कि इन महिलाओं ने क्या कहा
अकीदा लालवानी नाम की डिजिटल स्टोरी टेलर का कहना है, ‘#TryBeatingMeLightly मैं वो विध्वंस बन जाऊंगी जिसकी तुमने कभी उम्मीद नहीं की होगी।’
फहद एस. कमल नाम की एजुकेशन कंसल्टेंट का कहना है, ‘#TryBeatingMeLightly और मुझे बताओ कि क्या तुम्हें अपनी ‘हल्की पिटाई’ पसंद है।’
ट्रैवल एंड लाइफस्टाइल ब्लॉगर अंबर जुल्फिकार कहती हैं, ‘#TryBeatingMeLightly और बदले में Aa**! में घूंसा खाओ।’
डिजिटल मार्केटर प्रियंका पाहुजा का जवाब था, ‘#TryBeatingMeLightly और मैं अपने सात साल के अनुभव के साथ एक कार तुम पर दौड़ा दूंगी।’
इस मामले में सुम्बुल उस्मान नाम की सोशल मीडिया मैनेजर का रुख बिल्कुल साफ है, ‘#TryBeatingMeLightly और तुम सुबह देखने के लिए नहीं बचोगे।’
डॉक्टर शगुफ्ता अब्बास, ‘#TryBeatingMeLightly मैं वो हाथ तोड़ दूंगी जो तुम मुझपर उठाओगे. बाकी का हिसाब मैं अल्लाह पर छोड़ती हूं।
सीनियर ब्रांड मैनेजर फिजा रहमान, ‘#TryBeatingMeLightly मैं सबके सामने तुम्हारी भी ‘हल्की पिटाई’ करूंगी, क्योंकि मैं लैंगिक भेदभाव के सख्त खिलाफ हूँ।.’
जैसे को तैसा में भरोसा रखने वाली ब्लॉगर इरम खान का कहना है, ‘#TryBeatingMeLightly और परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहो।.’
स्कूल टीचर और रेडियो जॉकी संदस रशीद, ‘#TryBeatingMeLightly और तुम इसके लिए अपनी बाकी बची हुई अभागी जिंदगी अफसोस में बिताओगे।.’
डिजिटल मार्केटर और ब्लॉगर सादिया अजहर, ‘#TryBeatingMeLightly मुझे अपनी बुद्धिमत्ता से Beat करो, अगर तुम कर सकते हो. मुझे अपनी मुस्कुराहट से Beat करो, मुझे अपनी दया भावना से Beat करो. लेकिन अगर तुमने मुझे एक पंख से भी पीटने की कोशिश की तो मैं तुम्हें बहुत बुरी तरह पीटूंगी।.’
मेडिकल स्टूडेंट अल्वीरा राजपर, ‘#TryBeatingMeLightly मुझे बताओ अगर कोई तुम्हारी बेटी की पिटाई करे तो तुम्हें कैसा लगेगा.।’
फोटो ब्लॉगर राबिया अहमद, ‘मैं सूर्य हूं, मुझे छूओगे तो मैं तुम्हें नरक की आग की तरह जला दूंगी. मैं प्रकाश हूं, तुम चाहोगे लेकिन मुझे कभी रोक नहीं पाओगे. तुम मुझमें कभी शामिल नहीं हो सकते. मैं उस तरह की औरत हूं जिस पर तूफानों के नाम रखे जाते हैं. मैं तुम्हें ललकारती हूं।, #TryBeatingMeLightly’