कोरोना योद्धाओं के साथ आया वाघ बकरी चाय ब्रांड

नयी दिल्ली : कोविड -19 महामारी के सामने चट्टान की तरह कोरोना योद्धाओं के साथ वाघ बकरी चाय आ गया है। इस महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की सहायता के लिए 3.50 करोड़ रुपये दान किये हैं। यह अनुदान प्रधान मंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है। वाघ बकरी ने विभिन्न संस्थानों, शेल्टर होम्स, दिहाड़ी श्रमिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को उनके कार्यस्थलों पर चाय प्रदान की। पी एम केयर फंड में समूह ने 2 करोड़ रुपये दिये। 13 लाख रुपये वॉल्यून्ट्रेली के कर्मचारियों ने दिये और इसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का एक दिन का वेतन शामिल था। समूह ने 1 करोड़ रुपये गुजरात मुख्यमंत्री कोष में गुजरात के अत्याधिक कोरोना प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य आपदा को देखते हुए दिये। वाघ बकरी के प्रबन्ध निदेशक रशेष देसाई ने सहयोग के लिए कर्मचारियों की प्रशंसा भी की। वाघ बकरी समूह ने अहमदाबाद, जामनगर, भुज में भारतीय सेना द्वारा कैन्टन्मेंट इलाकों में स्थापित 550 बिस्तरों वाले अस्पताल में भी 30 लाख रुपये के पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, डिस्पोजेबल फेस मास्क, फुल बॉडी प्रोटेक्शन किट प्रदान किये। समूह इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उपयोगी ग्रीन टी औऱ आईस टी का वितरण गुजरात में 200 ट्रैफिक चेक प्वाइंट्स पर 2 हजार पुलिसकर्मियों को वितरित कर चुका है। अब तक गुजरात में 50 हजार चाय के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। समूह ने अन्य संस्थानों द्वारा दी जा रही मदद में भी चाय प्रदान की है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।