कोलकाता : ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने विधाननगर में अपना कार्यालय खोला है। यह कम्पनी की पूर्व में विस्तार नीति का अंग है और बिलियन डॉलर कम्पनी बनने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। इस कार्यालय का उद्धाटन अभिनेत्री राइमा सेन ने ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के संस्थापक तथा सीईओ पीयूष सोमानी के साथ किया। राइमा सेन ने कहा कि ईएसडीएस का पूर्वी क्षेत्र में विस्तार रोजगार सृजन की दिशा में सहायक होगा और पश्चिम बंगाल आने वाले दिनों में तकनीक के क्षेत्र में नेतृत्व करेगा। कम्पनी के संस्थापक व सीईओ पीयूष सोमानी ने कहा कि कम्पनी का उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक पर है। क्लाउड और डेटा सेंटर के क्षेत्र में कम्पनी का ध्यान है और इसी वजह से कम्पनी ने विश्व का पहला पेटेंटकृत वर्टीकली ऑटोस्कैलेबल क्लाउड सॉल्यूशन ईएसडीएम ई नाइट क्लाउड दिया है। 100 से अधिक उद्योगों, 320 से अधिक बैंकों तथा एनबीएफसीएस, 123 एसएपी हाना ग्राहक हैं। इसके अतिरिक्त 100 से अधिक सरकारी और सार्वजनिक उद्यमों में भी कम्पनी का कारोबार है।