देश के लिए बोलो “प्रतियोगिता में भवानीपुर एडुकेशन सोसायटी कॉलेज के विद्यार्थी चयनित 

कोलकाता :  पश्चिम बंगाल जिला ऑडिशन प्रतियोगिता में “देश के लिए बोलो “विषय पर भवानीपुर एडूकेशन सोसायटी कॉलेज के चार विद्यार्थियों का चयन किया गया। फेडरल बैंक के संयोजन में भवानीपुर कॉलेज के प्लेसमेंट सभागार में हुई इस प्रतियोगिता के निर्णायक फेडरल बैंक के ट्रेजर अध्यक्ष शौभिक राय रहे। महानगर कोलकाता के पचास विद्यार्थियों ने” देश के लिए बोलो” विषय पर अपने ऑडिशन दिए। प्रो. मोहित शॉ ने भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों को सार्वजनिक रूप से से राष्ट्रीय विषयों पर बोलने के लिए प्रेरित किया और अपनी आजीविका के लिए भविष्य में आने वाले अवसरों के प्रति रुझान पैदा की। सभी प्रतिभागियों को अलग अलग विषयों पर बोलने का अवसर दिया। प्रथम चुने गए दस विद्यार्थियों में से भवानीपुर कॉलेज के चार विद्यार्थी स्वप्निल ठाकुर , दृष्टि, अनुराग धंधानिया और करण ठाकुर  जिला स्तर पर चुने गए। सेमी फाइनल और फाइनल स्तर पर पुनः ऑडिशन किए जाएंगे जिसमें कोलकाता महानगर के भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम की जानकारी दी हुए डॉ वसुंधरा मिश्र ने।  सुयश अग्रवाल, अभिक चक्रवर्ती और रोहित घोष चौधरी के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।