मौसम के परिवर्तन के साथ वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। वसंत पंचमी के दिन मौसम नई करवट लेता है और चारों और पीली बहार छाई रहती है। इसलिए इस दिन पीले वस्त्रों, पीले व्यंजनों और पीले फूलों का विशेष महत्व होता है। खेतों में सरसों की बहार रहती है और आम पर बौर आने लग जाते है। प्रकृति की मोहक छटा चारों और छाई रहती है ऐसे समय वसंत पंचमी का त्यौहार आता है और लोग इसको ज्ञान की प्राप्ति के पर्व के रूप में मनाते हैं।