ब्रेथवेट एण्ड कम्पनी लिमिटेड पहुँचे रेलवे बोर्ड के रोलिंग स्टॉक सदस्य राजेश अग्रवाल

 

कोलकाता : राजेश अग्रवाल, सदस्य- रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड, और रेल मंत्रालय ने 24 जनवरी 2020 को ब्रेथवेट एण्ड कम्पनी का दौरा किया। उनके साथ जे.के.शाह, पीसीएमई-एसआर, एस.आर. घोषाल, पीसीएमई-ईआरपी.एन. झा, सीडब्ल्यूई-सेर, एके.भारती, ईडी (आई एंड एल) -आरडीएसओ, श्री एम.ए.आलम, सीएमडी-बीएससीएल भी मौजूद थे। अग्रवाल ने सबसे पहले कंपनी के विक्टोरिया वर्क्स का दौरा किया जहाँ उनका स्वागत कम्पनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यतीश कुमार, सलीम जी पुरुषोत्तमन, निदेशक (उत्पादन) और ए.के.शाही, वर्क्स मैनेजर (आई / सी) ने किया। कार्यशाला में अपने दौरे के दौरान राजेश अग्रवाल ने ईयूआर-बीआरएनएएचएस वैगन्स की रेक को हरी झंडी दिखायी तथा  नए डिजाइन और ड्राइंग कार्यालय का उद्घाटन भी किया। बीओबीवाईएन 22.9 के नए प्रोटोटाइप और बीओबीएसएनएस (25 टन एक्सल लोड) की  तकनीकी मानकों पर भी उन्हों ने चर्चा की, जो माल ढुलाई में भारतीय रेलवे की  मदद करेगा। इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों के साथ कॉर्पोरेट कार्यालय और क्लाइव वर्क्स का दौरा किया जहाँ उनके साथ हुई एक बैठक के दौरान कम्पनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यतीश कुमार, ने कम्पनी के वर्तमान उत्पादनों, प्रदर्शनों, वित्तीय, विविधीकरण परियोजनाओं और भविष्य की विकास योजनाओं पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने एमआरआर की सलाह को याद दिलाया कि हमें अपनी सोच को बड़ा रखना चाहिए और अपने कारोबार को 1000 करोड़ के पार ले जाना चाहिए, ब्रेथवेट इस लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर अग्रसर है । कुमार ने यह भी कहा कि वर्तमान में ब्रेथवेट एक ऋण मुक्त कंपनी है। इसकी क्रेडिट रेटिंग भी तीन चरणों में बढ़ गई है।कम्पनी ने अपने एंगस वर्क्स में अगले छह महीनों के अंदर 6 मेगा वॉट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। अग्रवाल ने प्रबंधन दल को संबोधित करते हुए, ब्रेथवेट के कर्मचारियों के जबरदस्त प्रयासों, समर्पण और प्रदर्शन की सराहना की।अग्रवाल ने ब्रेथवेट में ऑपरेटिंग ट्रेड यूनियनों के नेताओं के साथ भी मुलाकात की और कंपनी के पुनरुद्धार के लिए उनके उत्साह, प्रयासों, सहयोगों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।उन्होंने आने वाले समय में संगठन के और विकास हेतु 2000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया तथा कर्मचारियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने एक लाख रुपये के पुरस्कार की  घोषणा की जिसे कर्मचारियों ने अपनी करतल ध्वनि से सराहा।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।