कोलकाता : वेस्ट बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की 55वीं वार्षिक साधारण सभा हाल ही में आयोजित हुई। इस सभा में राज्य के 90 प्रतिशत कोल्ड स्टोरेज इस संगठन के सदस्य हैं। सभा में मुख्य अतिथि राज्य के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता उपस्थित थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की मुख्य कृषि सलाहकार आत्मिका भारती भी मौजूद थीं। इस अवसर पर वेस्ट बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण कान्ति घोष कोल्ड स्टेरोजों के महत्व को दर्शाया और कहा कि अतिरिक्त स्टोरेज अवधि के लिए अतिरिक्त किराया बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय तौर पर विकसित उन्नत किस्म के बीजों की भी व्यवस्था और निर्यात योग्य उच्च गुणवत्ता वाले आलुओं की खेती के लिए राज्य सरकार को समर्थन के साथ सहयोग भी देना चाहिए। इसके पूर्व उन्होंने कहा कि देर से बीजारोपण और बारिश के कार 2 से 3 प्रतिशत की कमी खेती में होने के बावजूद आलू का उत्पादन लक्ष्य लगभग 105 लाख टन रखा गया जो कि पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक था। बंगाल में 65 लाख टन की खपत के बाद शेष उत्पादन का विपणन राज्य के बाहर होना चाहिए। उन्होंने कृषकों को गुणवत्ता पर काम करने और पैकेजिंग के लिए न्यूनतम 55 ग्राम वाले लेयेनो बैग के इस्तेमाल का सुझाव दिया।