पहले जिस टीम ने बाहर निकाला, अब आईपीएल में उसी के खिलाड़ियों को गेंदबाजी सिखाएंगे सोढ़ी

मुम्बई : आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को 2020 सत्र के लिए अपना स्पिन सलाहकार नियुक्त किया। दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी से पहले ही फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया था। फ्रैंचाइजी के साथ इस नई भूमिका में 27 साल के सोढ़ी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लुश मैक्रम के साथ काम करेंगे। सोढ़ी ने आठ आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है और 6.69 के इकॉनामी रेट से 9 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने बयान में कहा कि रॉयल्स के लिए दो सत्र खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरा तालमेल बढ़ गया है जो मेरे लिए काफी मददगार रहे हैं। इसलिए रॉयल्स प्रबंधन द्वारा इस मौके की पेशकश किए जाने के बाद मैंने दोबारा नहीं सोचा। सोढी ने न्यूजीलैंड के लिए 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 47 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 17 टेस्ट और 31 वन-डे भी खेला हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।