कोलकाता : पर्यटन उद्योग में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की रणनीति के तहत महाराष्ट्र टूरिज्म ने हाल ही में कोलकाता में रोड शो किया। महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन निदेशालय के निदेशक दिलीप गवाडे ने महाराष्ट्र को गेटवे टू द हार्ट ऑफ इंडिया यानी भारत के हृदय का द्वार बताया तथा इस राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों तथा योजनाओं की जानकारी दी। पयर्टन निदेशालय, औरंगाबाद के उप निदेशक श्रीमन्त हरकर इस रोड शो को मिलने वाली प्रतिक्रिया से उत्साहित दिखे। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म, वेस्ट बंगाल, बंगाल ट्रैवल एजेन्ट्स एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न हिमालय ट्रैवल्स, एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। राज्य में घरेलू पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस रोड शो में 100 ट्रैवल एंड टूर कम्पनियों ने भाग लिया। रोडशो के माध्यम से ग्राहकों तथा उद्योग जगत को उत्पादों और सेवाओं की जानकारी भी दी गयी। महाराष्ट्र टूरिज्म ने पर्यटकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लचीले पैकेज तैयार किये हैं। महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा तैयार इस पैकेज में उनके रिसॉर्ट के साथ दर्शनीय स्थलों की भी जानकारी दी गयी है। महाराष्ट्र टूरिज्म ने राज्य के वाइल्डलाइफ टूरिज्म, बीच टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म तथा धार्मिक पर्यटन से जुड़ी जानकारियाँ तथा ऑफर प्रदर्शित किया।