सीआईएससीई चेयरमैन ने किया उद्घाटन
कोलकाता : सीआईएससीई काउंसिल ने हाल ही में स्कूल गेम्स फेडरेशन के साथ संयुक्त रूप से 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियनशिप 2019 आयोजित की। चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीआईएससीई काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जी इमैनुअल ने किया। उन्होंने परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने उद्घाटन सीआईएससीई काउंसिल के चीफ एक्जिक्यूटिव तथा सचिव जी. आराथन की उपस्थिति में किया। इस प्रतियोगिता के ध्वज को फहराकर उन्होंने द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू की उपस्थिति में खेलों की शुरुआत की घोषणा की। इस मौके पर हेरिटेज ग्रुप ऑफ इन्टिट्यूशंस के सीईओ पी. के. अग्रवाल, डीपीएस मेगासिटी की प्रिंसिपल इन्द्राणी सान्याल, एसोसिएशेन्स ऑफ हेड्स ऑफ सीआईएससीई स्कूल इन वेस्ट बंगाल के महासचिव नवारुण दे, स्कूल गेम्स फे़डरेशन ऑफ इंडिया के पीआरओ गौरव दीक्षित, सीआईएससीई काउंसिल के उपसचिव (वित्त), फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल के प्रिंसिपल रंजन मित्तर, अग्रसेन ब्वायज स्कूल की प्रिंसिपल अबीरा साहू समेत अन्य़ अतिथि उपस्थित थे। 24 नवम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों के विभिन्न स्कूलों के 260 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।