अगर आप हैं घूमने के शौकीन

घूमना हर व्यक्ति को पसंद होता है, जरूरत होती है बस पैसों की। आम इंसान का घूमने का इरादा बनने से पहले इसलिए कैंसिल हो जाता है क्योंकि बजट बीच में आ जाता है। अब सवाल ये है कि क्या बजट के बारे में सोचकर घूमना छोड़ देंगे? बिल्कुल नहीं! थोड़ी सूझबूझ से आप अपने बजट में घूम सकते हैं। सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश घूमने का खर्च भी कुछ तरीके अपनाकर आप आधा या कम कर सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें वो कौन से बजट मंत्र हैं जिनको अपनाकर आप पूरे विश्व में अपनी शर्तों पर घूम सकते हैं।
जगह चुनते समय समझदारी
पर्फेक्ट डेस्टिनेशन वही है जो सही वक्त और सही बजट से मिलकर बनती है। इसलिए आप जगह को लेकर जितने विकल्प रखेंगे उतनी ज्यादा बचत कर पाएंगे। आपका सबसे बड़ा खर्च फ्लाइट टिकट होगा, इसलिए उसके अनुसार जगह चुनने में ही समझदारी है। स्काईस्कैनर, हैप्पी इजी गो जैसी वेबसाइट के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि किस समय किस जगह की फ्लाइट सस्ती हैं।
बजट ट्रैवल ब्लॉगर्स को करें फॉलो
एक बार जब जगह चुन लेते हैं, तो वहां से जुड़ी जानकारी लेने के लिए सबसे अच्छा जरिया है, उनसे बात करना जो वहां पहले जा चुके हो। अगर आप एक बजट यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं, तो भी ट्रैवल ब्लॉगर आपको जगह से जुड़े ठगों से बचने की तरकीब और वहां की स्थानीय चीजों के बारे में बता सकते हैं।
ऑफ सीजन का फायदा उठाएं
पीक सीजन में यात्रा करना दो कारणों से खराब है। पहला, पर्यटकों की भीड़ और ऊंची कीमतें। ऑफ सीजन में कीमतें अक्सर 70 प्रतिशत सस्ती हो सकती हैं, होटल अपनी कीमतों को कम करते हैं, टूर भी सस्ते और कम भीड़ वाले होते हैं। किस महीने में यात्रा करना सबसे सस्ता होगा, ये आप वेबसाइट्स के चीपेस्ट मंथ फीचर के जरिए पता लगा सकते हैं।
सर्च इंजन का उपयोग करें
ऑनलाइन कीमतों की तुलना करना अहम है। बहुत सारे फ्लाइट सर्च एप्लिकेशन और होटल बुकिंग वेबसाइट असल कीमत में ज्यादा शुल्क और कमीशन जोड़ कर आपको दिखाते हैं। स्काईसस्कैनर और गूगल फ्लाइट्स जैसी वेबसाइट आपको बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के फ्लाइट और होटल बुकिंग में मदद करते हैं।
ठहरने के विकल्प
हॉस्टल, गेस्टहाउस और होमस्टे लगभग हमेशा ही एक औसत होटल की कीमत से आधे दाम पर मिल जाते हैं। पहले तो यात्रियों को सस्ते और अच्छी ठहरने की जगहों के लिए काफी महनत करनी पड़ती थी लेकिन एयरबीएनबी जैसी साइटों के साथ, एक बढ़िया होमस्टे बुक करना होटल बुक करने जितना ही आसान है।
वॉलंटियर करें
यात्रा पर वॉलंटीयर करने से ज्यादा अच्छा अनुभव मिल सकता है। खासकर तब जब आप लंबी छुट्टी पर हों, तो एक हफ्ते वॉलंटीयर करके उस जगह को उसके स्थानिय रूप में देखते हुए और समाज के लिए कुछ करते हुए आप अपने रोजाना के सभी खर्चों की बचत कर सकते हैं।
अपनी रसोई
होटल और टूरिस्ट बाजारों में बेची जाने वाली रोजमर्रा की चीजें पर ज्यादा खर्च करने से बचें। इसके बजाय, पता लगाएं कि स्थानीय लोग सामान की कहां खरीदारी करते हैं। अगर आप एयरबीएनबी या हॉस्टल में रह रहे हैं तो सेल्फ-कैटरिंग किचन का फायदा उठाएं और हर रात बाहर खाने के बजाय स्थानीय मसालों के साथ अपना खाना खुद बनाएं। यह आपके खाने के बजट को आधा कर सकता है।
भाषा ऐप इस्तेमाल करें
ये आपकी यात्रा में बेहद काम आएगा। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले अपने फोन पर कम से कम एक भाषा से जुड़ी ऐप डाउनलोड करें। गूगल ट्रांसलेट जैसे एप्लिकेशन ना केवल आपको शहर को बेहतर तरीके घूमने में मदद कर सकते हैं बल्कि वे आपको मोल-भाव करने, सार्वजनिक सुविधाओं के बारे में बात करने और स्थानीय रहस्यों का पता लगाने में भी मदद कर सकते हैं, जो ऑनलाइन खोजना लगभग नामुमकिन है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।