वे मार्क और लक्ष्य जीवन जागृति ने मिलाया हाथ
कोलकाता : आईआईएम कलकत्ता के पूर्व छात्र जयन्त घोष द्वारा स्थापित वे मार्क इन्विन्सिबल फाउंडेशन बंगाल के ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देगी। इसके तहत रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए वे मार्क ने लक्ष्य जीवन जागृति से हाथ मिलाया है। युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर जीवन कौशल प्रशिक्षण एवं विकास के नाम से योजना तैयार की गयी है। इसका उद्देश्य रोजगार व कौशल प्रबन्धन के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना है जिसके माध्यम से रोजगार बढ़ाया जा सके। इसके पाठ्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को रचनात्मकता, नेतृत्वक्षमता, संवेदनात्मक कौशल, सामाजिक व नागरिक प्रबन्धन सिखाया जायेगा। इस प्रशिक्षण के बाद युवा विक्रय (सेल्स), खुदरा क्षेत्र (रिटेल), निर्माण, हॉस्पिटैलिटी (अतिथि सत्कार परिसेवा) के क्षेत्र में काम कर सकेंगे। अनुमान है कि 2025 तक भारत का आधे से अधिक श्रम संसाधन ग्रामीण क्षेत्रों से ही आएगा। वे मार्क इन्विन्सिबल फाउंडेशन के संस्थापक तथा सीईओ जयन्त बसु ने उम्मीद जाहिर की कि इस समझौते से युवाओं को कौशल विकास सम्बन्धित रोजगारपरक प्रशिक्षण देने में सहायता मिलेगी। लक्ष्य जीवन जागृति के सह संस्थापक तथा सीईओ राहुल गोस्वामी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।