फ्लोरिडा : भारतवंशी चिकित्सक दम्पति किरन सी पटेल व पल्लवी पटेल ने बड़ा दान दिया है। पटेल दम्पति ने के फ्लोरिडा प्रांत में तैयार मेडिकल कॉलेज को 25 करोड़ डॉलर यानी 1775 करोड़ रुपये का दान दिया है। किसी भारतवंशी द्वारा अमेरिका में दिया गया यह अब तक का सबसे बड़ा दान है। नोवा साउथ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी (एनएसयू) के तंपा बे स्थित नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन डॉक्टर दम्पति के हाथों हुआ। जांबिया में जन्मे व भारत में पढ़ाई करने वाले डॉक्टर किरन पटेल ह्रदय रोग विशेषज्ञ हैं। जबकि पत्नी डॉक्टर पल्लवी पटेल बाल रोग विशेषज्ञ हैं। नया मेडिकल कॉलेज तीन लाख वर्ग फीट के क्षेत्र में बनाया गया है, जो एनएसयू के चार अन्य कॉलेजों का सेटेलाइट केंद्र भी रहेगा। इनमें दम्पति के नाम पर बने डॉक्टर पल्लवी पटेल कॉलेज ऑफ हेल्थकेयर साइंसेज और डॉक्टर किरन सी पटेल कॉलेज ऑफ ओस्टियोपैथिक मेडिसिन शामिल हैं। उद्घाटन के होना निराला है। लोगों की जिंदगी में परिवर्तन लाने को सक्षम होना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।’ नए कॉलेज में ओस्टियोपैथिक मेडिसिन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।