शाहजहांपुर। वैसे तो आमतौर पर अधिकारी किसी भी जगह अव्यवस्था दिखाई देने पर जिम्मेदारों को निर्देश देकर आगे निकल जाते हैं। लेकिन शाहजहांपुर के डीएम ने इससे आगे जाते हुए एक ऐसा कदम उठाया जिसकी पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है।
दरअसल डीएम विजय किरण जिला अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंचे थे। जब वो अधिकारियों से बात कर रहे थे तभी वहां एक मरीज की बहन आई जिसे एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत थी। युवती ने डीएम से से जब अपनी परेशानी बताई तो डीएम ने ब्लड बैंक में जाकर बात की जहां उन्हें बताया गया कि बैंक में इस ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नहीं है।
इसके बाद डीएम ने ऑन ड्यूटी रहते हुए महिला की मदद के लिए कदम बढ़ाया और तुरंत अपना रक्त दिया। डीएम का ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव होने की वजह से उस मरीज के काम आ गया। डीएम के इस कदम की अब चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।