शरीर के अनुसार चुनें फैब्रिक

Faballey-Red-Colored-Embroidered-Bodycon-Dress-8020-8463541-1-pdp_slider_mसुन्दर तो हम सभी महिलाएं दिखना चाहती हैं मगर इसके लिए जरूरी है कि हम ऐसे कपड़े पहनें जो हम पर फबें। जाहिर है कि इसमें कपड़े की फैब्रिक एक खास भूमिका निभाती है मगर खरीददारी करने जाओ तो सबसे ज्यादा गड़बड़ यहीं होती है। आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि हमें अपने शरीर के हिसाब से सही रंग, फैब्रिक और सिलुएट चुनने और पहनने चाहिए और अगर आप भी यही करना चाहती हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें –

एथलेटिक बॉडी – अगर आप पतली हैं और आपका फिगर बिल्कुल स्ट्रेट है तो आपकी बॉडी एंगुलर है और साथ ही आपकी बॉडी में कर्व्स की भी कमी है। ऐसे में आपको अपनी शरीर में कुछ ऐसा करना होगा जिससे आपको कर्वी लुक मिले. इसके लिए आप टाइट फैब्रिक या बॉडीकॉन ड्रेसेज़ चुनें। शेपलेस ड्रेसेस और अपने साइज़ से बड़ी आउटफिट या बैगी फिट्स को न पहनें। मोनोक्रोम ड्रेसेज़ आपके लिए बेहतरीन लगेंगी। मैट जर्सी, स्पैनडेक्स और कॉटन, सिल्क और सैटिन वाले टॉप पहनें। ये आपके शरीर को एक अच्छा आकार भी देतें हैं।salwar-for-pear-shape

पीयर शेप्ड शरीर –  अगर आपकी बाँहें पतली हैं और शरीर का निचला हिस्सा चौड़ा तो आपके शरीर का आकार है पीयर शेप्ड। ऐसे परिधान पहनें जो सॉफ्ट हों और जो पहनने के बाद आपके नीचे के पार्ट पर चिपके नहीं। आप हमेशा इस बात का ध्यान रखिए कि आपकी टी-शर्ट या टॉप का किनारा आपके कमर पर खत्म ना होता हो इसलिए आप अपने लिए थो़ड़ी लंबी टी-शर्ट्स पहना करें। फैब्रिक की बात करें तो आपको ऐसे अपने लिए फैब्रिक चुनें जो हल्के हों और जिसे पहनकर आप मोटी न लगें. इसके लिए आप कॉटन, पॉलियस्टर ब्लेंड्स, मेट जर्सी, जॉर्जेट और शिफॉन चुन सकती हैं। लेदर, ऊनी, बुने फैब्रिक, के साथ साटन, मेटेलिक कपड़ों से दूर रहें। आप स्ट्रेचेबल डेनिम्स और कॉटन ट्राउजर्स भी पहन सकती हैं।apple-shape

 एपल शेप्ड शरीर – अगर आपका ऊपरी शरीर भारी और नीचे का पार्ट पतला है तो आप चमकदार फैब्रिक से दूर रहें और कॉटन व विज्कोस आउटफिट पहनें। ये आपके निचले हिस्से को अच्छे तरीके से उभारता है। मोनोक्रॉम टॉप्स या ड्रेस भी आप पर अच्छी लगेगी।priyanka-chopra-photos-in-saree-3

आवरग्लास शेप्ड शरीर – आपकी पतली कमर, चौड़े हिप्स  हैं तो आपका फिगर बिलकुल परफेक्ट है। आप शिफॉन, बॉडीकॉन, लेदर, सॉटन, सिल्क आउटफिट पहन सकती हैं।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।