घर में नहीं था शौचालय, परेशानी देख किसान के बेटे ने 5 गाँवों में बनवाए 484 शौचालय

उस्मानाबाद : महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रहने वाले 34 साल के गणेश देशमुख ने पाँच गांवों में 484 शौचालय बनवा दिए, ताकि ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े। दरअसल, गणेश किसान परिवार से हैं। 2006 में 10वीं करने के बाद वे नौकरी करने पुणे चले गए। अपनी गरीबी दूर करना उनकी जिद थी। उन्होंने पुणे में कई दिनों तक ट्रक क्लीनर का काम किया और आज वे 15 ट्रक के मालिक हैं। वे अपना खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस चला रहे हैं।
शौचालय बनवाने की अपने गाँव से ही शुरुआत की
कुछ समय पहले वह अपने गांव ईट वापस आए। उन्होंने देखा कि अब तक उनके घर में शौचालय नहीं है। ये उनके घर की ही नहीं, बल्कि पूरे गाँव की परेशानी है। इसके बाद उन्होंने अपने गांव के साथ आसपास के गाँव में शौचालय बनवाना शुरू कर दिया। अब तक वे 484 शौचालय बनवा चुके हैं।
कर्ज लेकर ट्रक खरीदा था, अब 15 ट्रकों के मालिक
गणेश बताते हैं कि पुणे में उन्होंने क्लीनर और ड्राइवर का काम किया, लेकिन कमाई न के बराबर थी। कुछ साल रुपए जुटाकर और कर्ज लेकर एक ट्रक खरीदा। धीरे-धीरे कारोबार बढ़ा तो और ट्रक खरीद लिए। अब वे 15 ट्रक के मालिक हैं और 25 लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।