मुम्बई : मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर तीर्थनगरी के युवाओं को मुफ्त संगीत सिखाएंगे। ऐसा होगा उनकी संगीत एकेडमी कैलाश खेर एकेडमी ऑफ आर्ट के जरिये। इसे खोलने के लिए आवश्यक विचार विमर्श को वह बुधवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर युवा में होती है, लेकिन उसे सामने लाने के लिए एक मंच की जरूरत होती है। एकेडमी यह मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि मुम्बई लौटकर वह इस संबंध में सारी रूपरेखा तैयार करेंगे। इस मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कैलाश खेर से संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया। उन्हें पर्यावरण के प्रतीक के रूप में रूद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया।