कितनी बार ऐसा हुआ है जब आपने अपने डैड के वॉर्डरोब में तांक-झांक की है उनके सूट्स, घड़ियों और शेड्स के कलेक्शन को देखने के लिए। पुरानी चीजें अक्सर काम की होती हैं। आखिरकार लड़कियों को भी तो जेंटलमेन ही पसंद आते हैं तो जेंटलमैन और स्टाइलिश बनने के लिए आपके डैड का वार्डरोब काम की चीज साबित हो सकता है –
कफलिंक्स
कफलिंक्स ऐसी ही एक चीज़ है. फिर चाहे वो लाजवाब प्लैटिनम वाले हों या गोल्ड कफलिंक्स या फिर क्लासिक आयरन कट कफलिंक्स जो आपके वॉर्डरोब की शान बढ़ाएंगे। तो एक्सेसरीज़ में पर आपको सबसे पहले कफलिंक्स ही लेने चाहिए।
सनग्लासेज
गोल्ड फ्रेम्स वाले राउंड सनग्लासेज़, दोनों ही आप पर बहुत अच्छे लगेंगे। ऐसी पुरानी चीज़ें बेहद क्लासी होती हैं और अगर आपको ऐसी की चीज़ मिले तो उसे छोड़े नहीं।
एक क्लासिक घड़ी
क्लासिक घड़ी एक आदमी की पहचान होती है और पुश्तों से परिवार का हिस्सा रही घड़ी से बेहतर भला क्या हो सकता है। हम सलाह देंगे कि आप ये घड़ी अपने डैड से ज़रूर मांगें। ये शायद उतनी पॉलिश्ड ना दिखे पर यही तो इसकी खासियत है। इस एक्सेसरी पर समय की छाप दिखने दें. अगर ये एक टैन ब्राउन लेदर वाली गोल्ड डायल घड़ी है तो इससे बेहतर कुछ नहीं।
टार्टन या प्लेड ब्लेज़र
टार्टन या प्लेड ब्लेज़र से कई यादें जुड़ी होती हैं. और आपके पापा के वॉर्डरोब में भी ऐसा एक ब्लेज़र ज़रूर होगा, जिसे आप भी आजमा सकते हैं। आप इसे अपने वॉर्डरोब में बड़ी आसानी से शामिल कर सकते हैं, सिंपल सी शर्ट के साथ पहनकर या स्पंकी स्लोगन टी-शर्ट के साथ पहनकर।