चेन्नई : तमिलनाडु के थेनी जिले की तीन बच्चों की मां शांतिलक्ष्मी और उसकी 28 साल की बेटी आर थेनमोझी ने राज्य सेवा आयोग ग्रुप-4 की परीक्षा पास कर सरकारी नाैकरी हासिल की है। शांतिलक्ष्मी की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति होगी। वहीं, थेनमोझी को धर्मस्व विभाग में नौकरी मिली है। शांतिलक्ष्मी को उम्मीद है कि उनकी पोस्टिंग उनके गृह जिले थेनी में होगी। बीएड कर चुकी 47 साल की शांतिलक्ष्मी और तमिल साहित्य में बीए कर चुकी थेनीमोझी ने नौकरी के लिए पिछले साल एकसाथ प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग शुरू की थी।
बेटी कोचिंग से आकर मां को पढ़ाती थी
शांतिलक्ष्मी ने बताया कि 2014 में उनके पति ए रामचंद्र की मृत्यु हो गई। इसके बाद परिवार को संभालने की जिम्मेदारी आ गई। तब उन्हें लगा कि नौकरी करना जरूरी है। बीए के बाद बीएड कर चुकी शांतिलक्ष्मी ने अपनी बेटी के साथ ही कोचिंग जाॅइन की। बच्चों की देखभाल और अन्य पारिवारिक जिम्मेदारी के कारण जब वह क्लास नहीं जा पाती थीं, तो बेटी उन्हें घर पर कोचिंग क्लास की पढ़ाई दोहराती थी।