नयी दिल्ली : करोड़ों भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के स्कूल लेवल पर खेली गई 546 रन की पारी को आज तक नहीं भूले हैं। इसी बीच एक नए बल्लेबाज ने शॉ की 546 रन की पारी को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 14 साल के प्रियांशु मोलिया ने हाल ही में डीके गायकवाड़ अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर 556 रनों की पारी खेलते हुए सुर्खियां बटोरी। मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने प्रियांशु की इस पारी से योगी क्रिकेट एकेडमी को पारी और 690 रनों से रौंदा। मोहिंदर अमरनाथ के इस शिष्य ने 319 गेंदों का सामना कर 98 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 556 रनों की पारी खेली। योगी क्रिकेट एकेडमी की पहली पारी को 52 रनों पर समेटने के बाद अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने पहली पारी 4 विकेट पर 826 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद योगी एकेडमी की दूसरी पारी 84 रनों पर ढेर हुई। प्रियांशु ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।
योगी क्रिकेट एकेडमी की पहली पारी को 52 रनों पर समेटने के बाद अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट पर 826 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद दूसरी पारी में योगी एकेडमी 84 रनों पर ढेर हो गई।