मुम्बई : एयर इंडिया 423 सीटों वाले डबल डेकर जंबो जेट बोइंग-747 की सेवा शुरू करने जा रही है। सरकारी विमानन कंपनी ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर 16 अक्टूबर से इस सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। एयर इंडिया ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली से कोलकाता और मुंबई के लिए जंबो जेट की रोज एक उड़ान होगी।
एयर इंडिया के डबल डेकर विमान में प्रथम श्रेणी में 12 सीट, बिजनेस श्रेणी में 26 सीट, जबकि इकोनॉमी श्रेणी में 385 सीट हैं। सामान्य तौर पर चार इंजनों वाले इस विमान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय परिचालन या अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने-जाने में किया जाता है। सरकारी विमानन कंपनी ने बताया कि 1 नवंबर से 11 नवंबर के बीच प्रतिदिन जंबो जेट की दो उड़ान दिल्ली-मुंबई-दिल्ली में शुरू की जाएंगी। दिवाली के त्योहार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि इस सीजन में मांग बेहद बढ़ जाती है।