न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर मार्टिन क्रो का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर भी संदेशों का तांता लगा हुआ है। क्रो लंबे समय से ब्लड कैंसर लिम्फोमा से जूझ रहे थे. उन्होंने परिजनों के बीच आकलैंड में दम तोड़ा.
मार्टिन क्रो के परिवार ने इस दुखद अवसर पर निजता का सम्मान करने का भी आग्रह किया है. क्रो ने 1982 से 1995 के बीच अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में खेले गए 77 टेस्ट मैचों में 45.36 की औसत से न्यूजीलैंड के लिए 5.444 रन बनाए. इनमें 17 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं. संन्यास के बाद उन्होंने स्काई टीवी के लिए खेल के छोटे फॉर्मेट क्रिकेट मैक्स की शुरुआत की जिससे टी20 क्रिकेट की नींव पड़ी. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल क्रो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों रॉस टेलर और मार्टिन गुप्टिल के मेंटर भी रहे।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जान की ने कहा, ‘मार्टिन सच्चा खिलाड़ी था. हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और क्रिकेट के जानकारों में शुमार.’
क्रो के चचेरे भाई हॉलीवुड स्टार रसेल क्रो ने कहा कि उन्होंने एक सच्चा दोस्त खो दिया है. क्रो ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा चैम्पियन, मेरा हीरो, मेरा दोस्त. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा. आरआईपी एम डी क्रो.’
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रेग कमिंग ने कहा कि चोटों का शिकार नहीं होने पर क्रो का करियर और अच्छा होता. उन्होंने कहा, ‘उनमें गेंद को भांपने की गजब की क्षमता थी. गेंद छूटने से पहले ही वह अपनी पोजिशन बना लेते थे.’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘इस शानदार क्रिकेटर और बेहतरीन इंसान को हमेशा याद किया जाएगा.’
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने उन्हें सही मायने में महान क्रिकेटरों में से एक कहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रो के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरे और कई अन्य के लिए प्रेरणा थे. सही मायने में महान क्रिकेटरों में से थे.’
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी मार्टिन क्रो को श्रद्धांजिल दी. उन्होंने क्रो को परम दिग्गज और न्यूजीलैंड का प्रतिष्ठित स्टार बताया.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पैट सिम्कॉक्स ने लिखा, ‘सुबह उठते ही दुखद खबर, RIP मार्टिन क्रो. खेल में योगदान के लिए धन्यवाद. एक दिग्गज चला गया.’
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, ‘अच्छा इंसान, महान क्रिकेटर, बेमिसाल कप्तान और एक जुझारू हमारे बीच से जल्दी चला गया. अलविदा मार्टिन क्रो.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं क्रो से आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान मिला. क्रो वहां आकर बहुत खुश थे.’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने अपने ट्वीट में क्रो को मास्टर बैट्समैन के साथ ही खेल का महान विचारक बताया.
सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया.