नयी दिल्ली : आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में शामिल विशेष दस्तों में पुरुषों का एकाधिकार नहीं रहेगा। सरकार दुरूह अभियानों में विशेष प्रशिक्षित महिला बलों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ाएगी। फिलहाल नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष हथियारों से लैस महिला कमांडो टीम स्वात की तैनाती करने का प्रस्ताव है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में इस टीम का गठन किया जाएगा। विशेष रूप से आतंकरोधी अभियान के लिए प्रशिक्षित टीम में 36 महिला कमांडो को रखने का प्रस्ताव है। विशेष दस्ते को इजरायली मार्शलआर्ट क्रवमागा की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन्हें एके-47 सहित अन्य उपकरण, रायफल, शॉटगन या स्निपर राइफल दी जाती है। यह टीम नक्सल अभियानों का नेतृत्व भी करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली में पहली महिलाओं की स्वात टीम अगस्त में बनाई गई थी।