दुप्पटा लें कुछ अलग अंदाज में

drap-Dupatta-tips-Indiarush-4

 

चाहे वो शादी हो, डिनर पार्टी या फिर ऑफिस का एक आम दिन, आपके दुपट्टा पहनने का तरीका पूरी तरह से आपके लुक को बदल सकता है. क्लासिक्स से लेकर सीधे रैंप से लिए गए न्यू-एज स्टाइल्स तक, आपके पास हैं ढेर सारे तरीके अपने दुपट्टे को पहनने के। तो जरा आजमा कर देखिए दुप्पटे के अलग – अलग अंदाज –

सिंपल और बेसिक वी-स्टाइल

दुपट्टे को बीच से मोड़ें और मोड़ी ही जगह को अपने गले के बीच वाली जगह पर लाएं. दुपट्टे को दोनों हिस्से अपने दोनों कंधों के पीछे डाल लें और ये आप तय करें कि आपको इसका ‘वी’ वाला हिस्सा कितना गहरा चाहिए. आसान है!Screen-Shot-2015-12-28-at-7.49.12-pm

वी-स्टाइल को दें थोड़ा ट्विस्ट

पिछले वी-स्टाइल को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए, किसी भी एक खुले सिरे को क तरफ से आगे की ओर ले आएं जिससे एक Y बन जाए!

 वन-शोल्डर क्लीन ड्रेप

दुपट्टे को आधा मोड़ें और उसके मोड़ को अपने एक कंधे पर पिन कर लें. ये स्टाइल इससे आसान नहीं हो सकता. ये सबसे आसान तरीका है अपनी सेक्सी कॉलर बोन्स को फ्लॉन्ट करने का!

 कलाई पर बंधा हुआ वन-शोल्डर ड्रेप

पिछली स्टाइल की तरह ही दुपट्टे को ओढ़ें, बस पीछे वाले सिरे को थोड़ा लंबा रखें. अब अपने दूसरे हाथ से दुपट्टे को लंबे हिस्से को अपने हिप के ऊपर से लाते हुए से अपनी कलाई पर बांधे. आप से अपनी चूड़ी पर भी फंसा सकती हैं.

 कलाई पर रखा हुआ वन-शोल्डर ड्रेप

ये स्टाइल बेहद ग्रेसफुल है और हमारा पसंदीदा भी. पुराने स्टाइल को ही फॉलो करें और एक सिरे को कलाई पर बांधने की जगह इसे कलाई पर एक बार घुमाकर ऐसे ही थोड़ा सा लटकना दें.

 बेल्ट के साथ

बेल्ट्स पहले से ही इंडियन फैशन सीन में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. जाने-माने डिज़ाइनर Tarun Tahiliani बेल्टेड साड़ियां और लहंगे पेश कर चुके हैं. तो हम सलाह देंगे कि आप बेल्टेड दुपट्टा लुक किसी भी चीज़ से के साथ ट्राय करें, जो आपको पसंद हो. पायल सिंघल के इस आउटफिट की तरह आप भी इसे धोती पैंट्स और ट्यूनिक्स के साथ ट्राय कर सकती हैं.duppata 4

 दुपट्टा बने साड़ी

एक और आसान लुक है लहंगा साड़ी का. दुपट्टे के एक सिरे को अपने लहंगे के एक तरफ कमर पर खोंसे र दूसरे हिस्से को हिप के ऊपर से आगे लाते हुए कंधे पर डालें. और आप तैयार हैं! आप इसे और ज़्यादा साड़ी का लुक दे सकती हैं दुपट्टे में साड़ी की तरह प्लीट्स बनाकर, साड़ी की तरह ड्रेप करके पिन कर सकती हैं।duppata with belt

 गले के पीछे से आगे को किया गया ड्रेप

आखिर में आप इसे गर्दन के पीछे की तरफ से आगे की तरफ ला सकती हैं. इसमें थोड़ा ड्रामा डालें, अपने गले पर पहनकर और एक छोर को कलाई पर घुमाकर दूसरे हिस्से को ऐसे ही छोड़ दें।

BIBA-Women-Blue-Red-Patiala-Kurta-Set1Stylish-and-Modern-Ways-to-Drape-Dupatta2

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।