बीजिंग : वैज्ञानिकों ने सिरेमिक पर प्रिंटिंग के लिए विश्व की पहली 4डी प्रिंटिंग तकनीक विकसित करने में सफलता हासिल की है जिसका इस्तेमाल जटिल और आकार बदलने वाली वस्तुओं को बनाने में किया जा सकता है।
4डी प्रिंटिंग पारंपरिक 3डी प्रिंटिंग के ही समान है जिसमें चौथे आयाम के तौर पर वक्त को जोड़ा गया है जहां सिरेमिक को किसी बाह्य उद्दीपक जैसे कि तकनीक अथवा चुंबकीय क्षेत्र अथवा यांत्रिक बल के जरिए समय के साथ किसी दूसरे आकार में ढ़ाला जा सकता है। सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के शोधकर्ताओं ने इसके लिए इलास्टिक एनर्जी का इस्तेमाल किया।
सिरेमिक का गलनांक उच्च होता है । इस कारण से सिरेमिक बनाने के लिए लेजर प्रिंटिंग का इश्तेमाल मुश्किल है।