99 साल की उम्र में पढ़ाई पूरी करने स्कूल पहुँचीं अर्जेंटीना की यूसेबिया

ब्यूनर्स आयर्स :  पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती। 99 वर्षीय यूसेबिया लियोनॉर का भी यही मानना है। उम्र के इस पड़ाव पर वह स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। उनके इस फैसले हर कोई आश्चर्यचकित है और खुश भी। यूसेबिया अर्जेंटीना के ब्यूनर्स आयर्स प्रांत में रहती हैं और हाल ही में इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें यूसेबिया के एक स्कूल में दिखाई दे रही हैं और दूसरे विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं। यूसेबिया को आज भी पढ़ाई पूरी न कर पाने का मलाल नहीं है। उनके मुताबिक, पारिवारिक कारणों और मां की मौत की वजह से बेहद कम उम्र में पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। यूसेबिया कहती हैं कि मैंने पढ़ाई छोड़ी थी लेकिन उम्मीदें नहीं। इसलिए मैं वापस इसे पूरा करना चाहती हूं।
कुछ महीने पहले यूसेबिया ने ब्यूनर्स आयर्स प्रांत के लेप्रिडा स्थित एक प्राइमरी स्कूल दाखिला लिया। यह ऐसा स्कूल है जहां बड़ी उम्र वाले लोग अपनी शिक्षा पूरी करते हैं। सबसे खास बात रही कि यूसेबिया स्कूल में एक भी दिन अनुपस्थित नहीं रहीं। हर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार दोपहर 1 बजे स्कूल की एक टीचर इन्हें लेकर क्लास में पहुंचती है। यूसेबिया कहती हैं कि जब आपकी उम्र ढलती तो याद्दाश्त काफी हद तक कम होने लगती है। मुझे समय का फर्क अच्छी तरह मालूम है लेकिन मैंने कुछ नहीं सोचा और स्कूल पहुंची। मैं पहले का पढ़ा हुआ सब कुछ भूल चुकी हूं। कैसे लिखते और पढ़ते हैं, यह भी याद नहीं। हालांकि वह पढ़ने-लिखने में समर्थ हैं। यूसेबिया सिर्फ पढ़ाई ही पूरी नहीं करना चाहतीं बल्कि अलग-अलग विषयों में अपना इंट्रेस्ट भी दिखाती हैंं। इसके अलावा वह कम्प्यूटर चलाना भी सीखना चाहती हैं। वह कहती हैं कि मैं खुद को थोड़ा सा परेशान भी करना चाहती हूं। आसपास रहने वाले लोग उनकी इस हौसले को सलाम करते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।