9 साल के बच्चे को डूडल बनाने से रोका, आर्ट टीचर की मदद से रेस्त्रां सजाने का काम मिला

आर्ट क्लास की ड्रॉइंग टीचर कैरी ने इंस्टाग्राम पर जो के डूडल शेयर किए
लंदन : ब्रिटेन के श्रेयसबरी में 9 साल का जो व्हेल स्कूल समय में वहां की मेज-दीवारों पर डूडल बनाता था। मना किए जाने पर वह चिड़चिड़ा जाता। इस पर उसके माता-पिता जो को आर्ट क्लासेस ले गए। यहां 6 हफ्तों के दौरान जो की ड्रॉइंग के सभी कायल हो गए। बच्चे की ड्रॉइंग टीचर कैरी ने इंस्टाग्राम पर उसके डूडल शेयर किए। इससे प्रभावित होकर श्रेयसबरी के रेस्त्रां मालिक ने जो को दीवारें सजाने की पेशकश की। अब जो के पिता ग्रेग उसे रोज स्कूल के बाद रेस्त्रां ले जाते हैं। यहां जो दीवारों पर ड्रॉइंग बनाता है। इन्हें पिता ने लिंकडिन पर अपलोड किया। जल्द ही जो की ड्रॉइंग को 15 लाख से अधिक लाइक्स और ढेरों कमेंट मिले। पिता का कहना है, ‘‘वह अपनी ड्रॉइंग के प्रति समर्पित है। डूडल बनाने से मना करने पर वह स्कूल में चिड़चिड़ा जाता था। इसके बाद उसकी मां और मैंने उसे आर्ट क्लास भेजने का फैसला किया था। अब देख कर अच्छा लगता है कि 9 साल की उम्र में जो का अपना खुद का बिजनेस शुरू हो गया।’’

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।