वॉशिंगटन : पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका-कोला ने समुद्र से निकाले गए प्लास्टिक के कचरे को रीसाइकिल कर पहली ग्रीन बोतल बनाने का दावा किया है। कम्पनी ने 300 बोतलों का पहला बैच तैयार किया है। कम्पनी का कहना है कि यह धरती को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त करने के ग्रीन इनीशिएटिव को आगे बढ़ाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने स्पेन और पुर्तगाल के 84 समुद्र तटों से प्लास्टिक कचरा जमा किया था। इसके बाद इन्हें रीसाइकिल किया गया।