मुम्बई. टाटा देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। दूसरे नंबर पर रिलायंस और तीसरे पर एयरटेल है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड कंसल्टेंसी फर्म इंटरब्रांड ने 2019 के लिए बेस्ट इंडियन ब्रांड्स लिस्ट जारी की है। 2018 में तीन फैक्टर- ब्रांड का वित्तीय प्रदर्शन, इसकी खूबियां और ग्राहकों की पसंद को प्रभावित करने में भूमिका के आधार पर रैंकिंग की गयी है। लिस्ट में 40 ब्रांड शामिल हैं।
भारती एयरटेल की ब्रांड वैल्यू 32235 करोड़ रुपये
टाटा की ब्रांड वैल्यू में 2018 में 6% इजाफा हुआ है। इसमें ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस का अहम योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ब्रांड वैल्यू 12% बढ़ी है। इसे जियो की वजह से बड़ा फायदा हुआ। दूसरी ओर एयरटेल की ब्रांड वैल्यू में 13% कमी आई है। सूची में शामिल सभी 40 ब्रांड की कुल वैल्यू 5.2% बढ़कर 50.03 अरब रुपये रही है। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों का सबसे ज्यादा 27% और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों का 10% योगदान रहा। इंटरब्रांड 6 साल से सर्वश्रेष्ठ भारतीय ब्रांड्स की सूची जारी कर रहा है। इसमें बिग बाजार और डी-मार्ट पहली बार शामिल हुए हैं। बिग बाजार का 33वां नंबर है। इसकी ब्रांड वैल्यू 2,686 करोड़ रुपये है। 2,015 करोड़ रुपये की ब्रांड वैल्यू के साथ डी-मार्ट 37वें नंबर पर है।
देश के टॉप-10 ब्रांड
ब्रांड वैल्यू (रुपये करोड़)
टाटा 78,722
रिलायंस इंडस्ट्रीज 42,826
भारती एयरटेल 32,235
एचडीएफसी बैंक 29,963
एलआईसी 28,095
एसबीआई 25,620
इन्फोसिस 24,367
महिंद्रा ग्रुप 18,389
आईसीआईसीआई बैंक 16,993
गोदरेज 16,897